कुआलालम्पुर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। देश के युवा उदीयमान गोल्फ खिलाड़ी राशिद खान ने पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन टूर में दो खिताब अपने नाम किए और अब इस वर्ष वह एशियन टूर में और खिताब जीतने के उद्देश्य से मलेशियन ओपन में हिस्सा लेंगे।
मलेशियन ओपन पांच फरवरी से आठ फरवरी के बीच होना है।
राशिद ने पिछले वर्ष घरेलू मैदान पर सेल-एसबीआई ओपन खिताब के रूप में वर्ष का अपना पहला खिताब जीता। इसके बाद थाईलैंड के चियांगमई गोल्फ क्लासिक में भी वह विजेता बनकर उभरे।
राशिद ने पिछले वर्ष की अपनी दोनों खिताबी जीत के लिए कोच अपर्णा जैन को श्रेय दिया।
राशिद ने कहा, “उन्होंने (अपर्णा) मुझे बताया कि गोल्फ कोर्स पर मैं अत्यधिक आक्रामक हो जाता हूं और मुझे थोड़ा शांति और धैर्य के साथ सहजता से खेलना चाहिए।”
राशिद ने कहा, “उन्होंने यह भी सिखाया कि मुझे खुद पर अत्यधिक दबाव नहीं लेना चाहिए। इससे मुझे सच में बहुत फायदा मिला। मैं पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी अधिक से अधिक खिताब जीतना चाहता हूं। संभव है इस वर्ष मैं तीन खिताब जीत लूं!”