शंघाई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी शनिवार को 85 लाख डॉलर इनामी राशि वाले विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप (डब्ल्यूजीसी) एचएसबीसी चैम्पियंस के तीसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन करते हुए 21 स्थानों की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर पहुंच गए।
लाहिड़ी ने तीसरे राउंड में छह अंडर 66 का स्कोर किया, जबकि उनके हमवतन एस. एस. पी. चौरसिया 71 का स्कोर कर संयुक्त रूप से 43वें पायदान पर हैं।
एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी ने पहले और दूसरे राउंड में क्रमश: 70 और 75 का स्कोर करने के बाद तीसरे राउंड में जबरदस्त वापसी की और आठवें होल पर एकमात्र गलती की, जहां वह डबल बोगी लगा बैठे।
लाहिड़ी का तीनों राउंड का ओवरऑल स्कोर पांच अंडर 211 हो गया है, जो शीर्ष पर मौजूद अमेरिका के एविन किज्नेर से 11 स्ट्रोक पीछे है।
39वीं विश्व वरीयता प्राप्त लाहिड़ी ने मध्यांतर के बाद जबरदस्त लय का प्रदर्शन किया और 12वें, 14वें, 16वें, 17वें और 18वें होल पर पांच बर्डी लगाए।
लाहिड़ी की शुरुआत हालांकि खास नहीं रही थी और लगातार दूसरे दिन वह आठवें होल पर डबल बोगी लगा बैठे। लेकिन इसके बाद उन्होंने शनिवार को जैसे अपनी खोई लय हासिल की वह काबिलेतारीफ रही।
तीसरे राउंड के बाद लाहिड़ी ने कहा, “मैं खुद को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि बेहतर स्कोर हासिल नहीं कर सका। कुछ शॉट चूकना निराशाजनक रहा। लेकिन कुल मिलाकर यह शानदार राउंड रहा और मेरे पास अब रविवार को आखिरी राउंड में और सुधार करने का मौका रहेगा।”