जकार्ता, 4 फरवरी (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी 23 से 26 अप्रैल के बीच होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स में हिस्सा लेने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ियों में शामिल होंगे। टूर्नामेंट के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अरविन रासयीद ने पुष्टि की है कि इंडोनेशिया मास्टर्स में हिस्सा लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में लाहिड़ी सहित ब्रिटेन के ली वेस्टवुड और डेनमार्क के दिग्गज थॉमस बजोर्क होंगे।
तीनों शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी रॉयल जकार्ता गोल्फ क्लब में होने वाले टूर्नामेंट में इंडोनेशिया के 24 एवं अन्य देशों के 123 खिलाड़ियों को चुनौती देंगे।
रासयीद ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट इंडोनेशिया के युवा गोल्फ खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी होगा और अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।”
रासयीद ने कहा कि टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 750,000 डॉलर होगी।
विश्व रैंकिंग में 30वें वरीय वेस्टवुड यहां 2011 और 2012 में चैम्पियन रह चुके हैं।