नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)।भारतीय गोल्फ खिलाड़ी एस.एस.पी. चौरसिया ने जारी इंडियन ओपन के दूसरे दौर में शनिवार को टू अंडर पार 69 का स्कोर करते हुए मौजूदा चैम्पियन सिद्दिकुर रहमान से दो शॉट की बढ़त बना ली और फिलहाल शीर्ष पर हैं।
दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) पर जारी इस 15 लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में चौरसिया का कुल स्कोर अभी 12-अंडर-पार 201 है। वहीं, दो बार के एशियन टूर विजेता सिद्दिकुर ने दिन के आखिर में एक बर्डी लगाई और कुल 203 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर ने तीसरे दिन 67 का स्कोर किया और पांच शॉट पीछे रहते हुए तीसरे स्थान पर हैं। स्वीडेन के डेनियल चोपड़ा और थाईलैंड के प्रयाद मार्कसाएंग संयुक्त रूप से 207 के स्कोर के साथ चौथे पायदान पर हैं।
वहीं, अनिर्बान लाहिड़ी और अमेरिका के पॉल पीटरसन कुल 208 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर हैं।
चौरसिया को अच्छी शुरुआत मिली और पहले ही उन्होंने दो बर्डी लगाए। इसके बाद 13वें होल पर उन्होंने एक बर्डी और लगाई। चौरसिया के खेल की विशेष बात यह रही कि उन्होंने लगातार तीसरे दिन कोई भी बोगी नहीं लगाई।
एशियन टूर में खेलने और जीत हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी सिद्दिकुर 15वें होल तक दो बोगी लगा चुके थे लेकिन 18वें होल पर बर्डी लगाकर उन्होंने मजबूत वापसी की और अपने दिन के खेल समापन किया।