सेनटोसा, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के राहिल गंगजी सोमवार को जारी एशियन टूर मेरिट लिस्ट में भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ी रहे। उन्हें लिस्ट में आठवां स्थान मिला है।
शीर्ष-20 में वह अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी कुल आय 80 हजार 882 डॉलर है। कोलकाता के एस.एस.पी चौरसिया को सूची में 24वां स्थान मिला है। उनकी कुल आय 33 हजार 891 डॉलर है।
गगनजीत भुल्लर 28 हजार 278 डॉलर की कुल आय के साथ 31वें और हिम्मत सिंह 24 हजार 928 डॉलर की कुल आय के साथ 34वें स्थान पर हैं।
एक बार एशियन टूर का खिताब अपने नाम करने वाले भारत के शिव कपूर को आईएसपीएस हांडा पर्थ अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 29वां स्थान प्राप्त कर कुछ उम्मीद जगी है।
उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी चीजें हुईं। मेरे हिसाब से लंबा टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा लेकिन सप्ताह के अंत में मैं एक भी होल नहीं कर पाने से थोड़ा उदास हूं।”
आस्र्ट्ेलिया के मार्कस फ्रेसर सूची में पहले स्थान पर रहे। उनकी कुल आय पांच लाख 16 हजार 260 रही। दूसरे स्थान पर मिगुएल टाबुएना तीन लाख 10 हजार 658 की कुल आय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
दक्षिण कोरिया के सोमिन ली और यांगहान सोंग क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।