वीरा कुशवाहा की 8 साल की बेटी ने गोलगप्पे खाने के लिए मां से 10 रुपये मांगे थे, लेकिन मां ने पैसे नहीं दिए। इससे वह नाराज हो गई और दूसरे कमरे में चली गई। कमरे में उसने खूंटी से दुपट्टे का फंदा बनाया और उसममें गर्दन फंसाकर झूल गई।
झांसी के ही सीपरी बाजार में बीकॉम की एक छात्रा ने खुदकुशी का प्रयास किया। वह भी मां से नाराज थी। अशोक कुमार की बेटी वैशाली ने झांसी-बरुआसागर मार्ग पर बेतवा नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। उसे छलांग लगाते राहगीरों ने देख लिया। कुछ राहगीर भी पानी में कूद गए और उसे बचा लिया।
उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार के लोगों ने बताया कि वैशाली हमेशा मोबाइल पर किसी न किसी से बात करती या चैटिंग करती रहती थी, जो मां को पसंद नहीं था। मां ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। मोबाइल टूटने के बाद दोनों में झगड़ा हुआ। वैशाली गुस्से में स्कूटी लेकर घर से निकल गई और बेतवा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।