Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी सुपरफास्ट 6 फेरों में चलेगी

गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी सुपरफास्ट 6 फेरों में चलेगी

लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी को 6 फेरों में चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी को 6 फेरों में चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 02597 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 5, 12, 19, 26 मार्च तथा 2 एवं 9 अप्रैल,2016 दिन शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8.25 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 9.06 बजे, बस्ती से 9.35 बजे, गोंडा से 11.00 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.40 बजे छूटकर कानपुर सेंट्रल, झांसी, हबीबगंज दूसरे दिन इटारसी, भुसावल तथा कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 02598 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 6, 13, 20, 27 मार्च एवं 3 तथा 10 अप्रैल दिन रविवार को मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 14.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण, भुसावल, दूसरे दिन इटारसी, हबीबगंज, झांसी, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.25 बजे, गोंडा से 15.50 बजे, बस्ती से 17.00 तथा खलीलाबाद से 17.29 बजे छूटकर गोरखपुर 18.45 बजे पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित थ्री टियर के 8, वातानुकूलित टू टियर के 2 तथा जनरेटर यान के 2 कुल 20 कोच लगेंगे।

गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी सुपरफास्ट 6 फेरों में चलेगी Reviewed by on . लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी क लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी क Rating:
scroll to top