पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि होली के मद्देनजर रेल प्रशासन ने 05033-05034 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर के बीच एक जोड़ी होली विशेष गाड़ी चलाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने बताया कि05033 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 29 मार्च, को गोरखपुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15.12 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोंडा से 17.10 बजे, सीतापुर कैंट से 20.30 बजे, बरेली से 23.50 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.30 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 5.00 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05034 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 30 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 7 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.18 बजे, बरेली से 11.50 बजे, सीतापुर कैंट से 15.20 बजे, गोंडा से 18.45 बजे, बस्ती से 20.35 बजे तथा खलीलाबाद से 21.06 बजे छूटकर गोरखपुर 21.55 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 तथा जनरेटर यान के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।