नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल सोमवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं और ऊर्जा संरक्षण करने वाली कंपनियों को सम्मानित करेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता में देशभर के एक करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया है।
रविवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, ये पुरस्कार बिजली मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की ओर से दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उद्योगों, व्यवसायिक भवनों, रेलवे, वित्तीय संस्थानों, ईएससीओ और डिस्कॉम की इकाइयों में उन्नत ऊर्जा प्रौद्योगिकियों और नवाचारों को अपनाने में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि गोयल प्रतियोगिता के प्रमुख चित्रों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। प्रतियोगिता में एक करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया है।
गोयल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न राज्यों के छात्रों से भी बातचीत करेंगे और उर्जा संरक्षण के बारे में उनके विचार जानेंगे। वे छात्रों से घरों और स्कूलों में उर्जा संरक्षण में मदद का वचन लेंगे।
गोयल ऊर्जा संरक्षण का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियो में उत्कृष्टता के लिए दो पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। प्रतिभागी इकाइयों ने ऊर्जा संरक्षण के उपायों पर 2,384 करोड़ रुपये का निवेश किया और केवल 11 महीने की अवधि में 2,928 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत हासिल की। प्रतिभागी इकाइयों ने 259.8 करोड़ किलोवाट की बिजली बचाई, जो 423 मेगावाट ताप बिजली संयंत्र से उत्पन्न ऊर्जा के बराबर है।
इस अवसर पर मंत्री स्टार लेबल के उपकरणों के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे। इस मोबाइल एप्लीकेशन से उपभोक्ता विशिष्ट वर्ग के सभी उत्पादों की ऊर्जा बचत की तुलना कर सकेंगे और इस प्रकार उन्हें बाजार में उपलब्ध अधिक क्षमता वाले उत्पादों का चयन करने में मदद मिलेगी।