Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गोपालदास नीरज को राष्ट्र कवि प्रदीप सम्मान

गोपालदास नीरज को राष्ट्र कवि प्रदीप सम्मान

भोपाल, 25 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुप्रसिद्ध गीतकार और कवि गोपालदास नीरज को राष्ट्र कवि प्रदीप सम्मान से नवाजा गया है। राज्य के संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने नीरज को दो लाख रुपये की सम्मान राशि, सम्मान पट्टिका और शॉल-श्रीफल से अलंकृत किया। इस पुरस्कार की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने की है।

पहला कवि प्रदीप सम्मान गोपालदास नीरज को देने क फैसला राज्य सरकार के निर्णायक मंडल ने किया। स्थानीय शहीद भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में नीरज ने अपनी चुनिंदा काव्य रचनाएं और गीत सुनाकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया।

संस्कृति मंत्री पटवा ने कहा कि मध्य प्रदेश के बडनगर निवासी प्रदीप की स्मृति में शुरू किया गया यह सम्मान नीरज को प्रदान कर राज्य सरकार स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही है। गीतकार प्रदीप ने राष्ट्रभक्ति गीतों के माध्यम से जन-जागरण का कार्य किया था।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव (संस्कृति) मनोज श्रीवास्तव ने गीतकार नीरज की छह दशक से अधिक लम्बी साहित्य साधना को महत्वपूर्ण बताते हुए उनका विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लखनऊ से आमंत्रित कवि सर्वेश अस्थाना और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं कवि पवन जैन ने भी काव्य रचनाएं सुनाईं।

गोपालदास नीरज को राष्ट्र कवि प्रदीप सम्मान Reviewed by on . भोपाल, 25 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुप्रसिद्ध गीतकार और कवि गोपालदास नीरज को राष्ट्र कवि प्रदीप सम्मान से नवाजा गया है। राज्य के संस्कृ भोपाल, 25 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुप्रसिद्ध गीतकार और कवि गोपालदास नीरज को राष्ट्र कवि प्रदीप सम्मान से नवाजा गया है। राज्य के संस्कृ Rating:
scroll to top