फिल्मांकन के लिए उन्होंने गोंडा के कुछ स्थान चिह्न्ति कर प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर लोकेशन देखा और फिल्म ‘तकधिनाधिन’ की पूरी शूटिंग गोंडा जनपद में की जाने की बात कही, साथ ही अयोध्या के इस पार सरयू के निकटवर्ती क्षेत्रों का भी भम्रण किया।
इस फिल्म में सिनेमा जगत के कई नामचीन चेहरे भी सामने दिखेंगे। साथ ही मॉडलिंग जगत के कई मॉडल भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। जनपद के कई महत्वपूर्ण हस्ताक्षरों की एक संयुक्त पहल से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
गोनर्द फिल्म्स और अदा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का परिवेश पूरी तरह से ग्रामीण है। पूर्ण रूप से हास्यप्रधान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं महेश सिंह। फिल्म में संगीत राजीव मुखर्जी का है और दृश्यों को कैमरे में कैद करेंगे राजेश वर्मा।
फिल्म का गीत देवव्रत व पार्थमिता ने लिखा है। रंगमंच के क्षेत्र मे जलवा दिखाने वाले रंगकर्मी भी इस फिल्म में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं मे नजर आएंगे।
इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में कैलाश चौहान, बालेश्वर सिंह, वेद प्रकाश, संतोष श्रीवास्तव, सी.पी. भट्ट, रेणुका यादव, प्रदीप कुमार, अनुराग सोनी, अनूपराज, विक्रांत सिंह, सुनील कुमार, उर्मिला, संतोष मिर्जा नजर आएंगे।