गॉल (श्रीलंका), 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी पहला टेस्ट मैच जीतने से 153 रन दूर रह गया है। भारत को मेजबान टीम की ओर से 176 रनों का लक्ष्य मिला है।
मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए। लोकेश राहुल पांच रन बनाकर आउट हुए जबकि शिखर धवन 13 तथा नाइटवॉचमैन इशांत शर्मा पांच रनों पर नाबाद लौटे।
इससे पहले, भारत ने मेजबान टीम की दूसरी पारी 367 रनों पर समेट दी। मेजबान टीम ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए थे। इस तरह मेजबान टीम को 175 रनों की बढ़त प्राप्त हुई।
मेजबान टीम की ओर से दिनेश चांडीमल 162 रनों पर नाबाद लौटे। यह चांडीमल की साहसिक पारी का ही नतीजा था कि भोजनकाल तक 108 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका श्रीलंका पारी की हार को टालते हुए 175 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
इस क्रम में हालांकि चांडीमल को लाहिरू थिरिमान्ने (44) और जेहान मुबारक (49) का बेहतरीन साथ मिला। चांडीमल ने पहले थिरिमान्ने के साथ छठे विकेट के लिए 125 रन जोड़े और फिर मुबारक के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई।
चांडीमल ने अपनी नाबाद पारी में 169 गेंदों का सामना कर 19 चौके और चार छक्के लगाए। 220 रनों पर पवेलियन लौटने वाले थिरिमान्ने ने 76 गेंदों पर चार चौके लगाए जबकि मुबारक ने 60 गेंदों की आकर्षक पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा को तीन सफलता मिली। अश्विन ने इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए।
इस मैच में भारत की ओर से एक और रिकार्ड बना। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में आठ कैच लपके और एक मैच में सर्वाधिक सात कैच लपकने का पिछला रिकार्ड ध्वस्त किया। यह रिकार्ड साझा रूप से पांच खिलाड़ियों के नाम था।
श्रीलंका ने दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर पांच रन बनाए थे। धम्मिका प्रसाद तीन और संगकारा एक रन पर नाबाद लौटे थे।
प्रसाद का विकेट पांच रनों के कुल योग पर ही गिरा। वह अपने कल के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ सके।इसके बाद संगकारा ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए उपयोगी 87 रन जोड़े।
अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे संगकारा का विकेट 92 के कुल योग पर गिरा। रहाणे के हाथों कैच आउट होने से पहले संगकारा ने 70 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
पवेलियन लौटते वक्त संगकारा ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। संगकारा अब गॉल में कभी टेस्ट नहीं खेलेंगे। कप्तान मैथ्यूज का विकेट 95 के कुल योग पर गिरा। मैथ्यूज ने 63 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए।