बीजिंग: चीन के अधिकारियों ने बिना अनुमति चल रही 31 समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया है.
ये वेबसाइटें समाचार संगठनों के नाम पर साक्षात्कार लेती थीं और भयादोहन और फिरौती के लिए गलत सूचनाएं संपादित करती थीं. यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है.
सरकारी इंटनेट सूचना कार्यालय के मुताबिक, रेन मिन नेई कान वांग समेत ये वेबसाइटें बगैर अनुमति पत्र वाली थी जो गलत सूचना प्रकाशित करने में माहिर थीं. ये वेबसाइटें कंपनियों और व्यक्तियों को गलत सूचना जारी करने के नाम पर भयादोहन करती थीं.
कार्यालय ने एक बयान में बताया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली के समाचार पोर्टल पीपुल डाट काम डाट सीएन के नाम पर रेनवू डाट पीपुल डाट काम डाट सीएन चला रहे थे.