लंदन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लीवरपूव के स्ट्राइकर डेनियल स्टरिज ने कहा है कि हाल ही में क्लब छोड़ने वाले पूर्व कप्तान स्टीवन गेरार्ड एक दिन क्लब का कोच बन सकते हैं।
गेरार्ड ने लीवरपूल का साथ छोड़ते हुए अमेरिकी क्लब लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के साथ करार किया है। स्टरिज पांच महीने के बाद मैदान में लौट रहे हैं। वह चोटिल थे।
स्टरिज ने क्लब के लिए वापसी करते हुए कहा कि 34 साल के गेरार्ड में लीवरपूल का कोच बनने की हर एक क्षमता है और एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब क्लब के खिलाड़ी उन्हें अपने कोच के तौर पर देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि गेरार्ड ने ही स्टरिज को एक औसत खिलाड़ी से इंग्लिश प्रीयिमर लीग के सबसे कारगर स्ट्राइकरों में एक बनाया। गेरार्ड को हमेशा से स्टरिज की क्षमता पर भरोसा था।
स्टरिज अब गेरार्ड को अपना रोल मॉडल मानते हैं। वह कहते हैं कि गेरार्ड के कारण वह एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर निखरे हैं।