पर्थ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन को नए स्तर पर पहुंचा दिया है।
भारत ने शनिवार को वाका स्टेडियम में हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से मात दे दी।
धौनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसके बाद अन्य विभागों में भी टीम ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। हमने आज के मैच में एक कैच छोड़ा लेकिन कुल मिलाकर हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा।”
रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए। अश्विन को उमेश यादव और रवींद्र जडेजा का भी अच्छा साथ मिला। यादव और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे यूएई 32.2 ओवरों में 102 रनों पर ढेर हो गया, जिसके बाद भारत ने शिखर धवन (14) का एकमात्र विकेट गंवाते हुए रोहित शर्मा (नाबाद 57) और विराट कोहली (नाबाद 33) की बदौलत 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट या त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी, जिसके पीछे खराब गेंदबाजी मुख्य वजह थी।
धौनी ने कहा, “जब हम भारत से बाहर मैच हारने लगते हैं तो हमारी गेंदबाजी को लेकर सबसे अधिक चिंता जताई जाती है। अब हमें नई गेंद से विकेट मिल रही है तथा स्पिन गेंदबाज भी दबाव बनाने में फल हो रहे हैं।”
चोट से उबरकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बारे में धौनी ने कहा, “भुवनेश्वर ने अच्छी वापसी की। शुरुआती पांच ओवरों में वह बेहद धारदार नजर आए। वह आगे भी खेलते हैं तो हम देख पाएंगे कि आखिरी के ओवरों में वह कैसी गेंदबाजी कर पाते हैं।”