नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वेब पोर्टल ‘माई सिक्योरिटी डॉट इन’ शुरू करने का फैसला किया है जो सुरक्षा के क्षेत्र से संबंधित वेब अनुप्रयोगों में नवाचार के लिए मंच होगा।
कोई भी व्यक्ति, कंपनी, छात्र, एनजीओ आदि लोगों के लिए उपयोगी सुरक्षा अनुप्रयोगों को तैयार कर सकता है और इस पोर्टल पर डाल सकता है। इससे आम जनता को सुरक्षा से संबंधित अनुप्रयोग बड़ी मात्रा में उपलब्ध हो जाएंगे।
वेब पोर्टल ‘माई सिक्योरिटी डॉट इन’ को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा संबंधी अनुप्रयोगों को विकसित करने में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को उनकी सुरक्षा जरूरतों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय अनुप्रयोग प्रदान करना है। लोगों के पास अपनी आवश्यकता के लिए सबसे बेहतर अनुप्रयोग का चयन करने का विकल्प होगा।
मंत्रालय इस वेबसाइट पर महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य कमजोर वर्गो के लिए आपात स्थिति में सुरक्षा उपलब्ध कराने के अनुप्रयोगों को प्राथमिकता देगा। इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री की निगरानी और साइबर अपराध रोकने, उसकी निगरानी और पहचान के अन्य अनुप्रयोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
लोगों में सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने और उन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे में शिक्षित करने तथा जरूरतमंद लोगों को कानूनी सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराने के अनुप्रयोगों पर भी जोर दिया जाएगा।
मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ दल उपयोगिता, नवाचार, जन स्वीकृति, प्रयुक्त तकनीक, प्रबंधन, उन्नयन, प्रतिक्रिया प्रक्रिया आदि जैसे मानदंडों पर अनुप्रयोगों का मूल्यांकन करेगा। मंत्रालय, केवल सुरक्षा परीक्षण में सफल अनुप्रयोगों को ही अपनी वेबसाइट पर डालने की अनुमति देगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।