नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के कनॉट प्लेस के मशहूर पांच सितारा होटल ‘द ललित’ में महिलाओं की मशहूर पत्रिका ‘गृहलक्ष्मी’ की आठवीं सालाना किटी पार्टी का शानदार आयोजन किया गया। दिनभर चली गृहलक्ष्मी ग्रैंड किटी पार्टी में करीब 5000 महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
हर साल की तरह इस साल का कार्यक्रम भी महिलाओं के लिए बेहद खास रहा। शनिवार को हुई इस किटी पार्टी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें महिलाओं से जुड़ीं कई गतिविधियां करवाई गईं।
पार्टी में फैशन शो, ज्वेलरी शो, टॉक शो, कुकरी वर्कशॉप, ब्यूटी वर्कशॉप, लाइव रेडियो जॉकी इंटरेक्शन, लॉन्जरी शो, सेलिब्रिटी इंटरेक्शन, फ्री मेकओवर, फ्री हेयर स्टाइलिंग और नेल आर्ट के अलावा एस्ट्रोलॉजी, हस्तरेखा, टैरो रीडिंग जैसी ज्योतिषीय विद्या संबंधी सेवाओं का भी आयोजन किया गया।
इसके अलावा पार्टी में मौजूद महिलाओं को बेस्ट सास-बहू जोड़ी, मिस अर्लीबर्ड, मिस चुपचाप, मिस ब्यूटीफुल हेयर, मिस फिट एंड एक्टिव, मिस 100 परसेंट इंडियन वुमन जैसे विभिन्न टाइटलों से भी नवाजा गया। इसके अलावा पत्रिका की ओर से इस मौके पर 10 पावरफुल सोशली एक्टिव महिलाओं को भी गृहलक्ष्मी गुडविल एम्बेसडर के रूप में सम्मानित किया।
गृहलक्ष्मी गुडविल एम्बेसडर ऐसी महिलाओं को बनाया जाता है, जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है और साथ ही समाज के लिए भी योगदान दिया है।
किटी पार्टी के इस खास मौके पर बॉलीवुड और राजनीति जगत की भी कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया। इनमें गोवा की उपराज्यपाल मृदुला सिन्हा, राजनेता राजीव प्रताप रूड़ी की पत्नी नीलम प्रताप रूड़ी और सुप्रीम कोर्ट की एडीशनल सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद के नाम शामिल हैं।
टीवी धारावाहिकों की कई मशहूर हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इनमें भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, टीवी धारावाहिक ‘उतरन’ में आकाश की भूमिका निभाने वाले मृणाल जैन, बिग बॉस सीजन-9 के विजेता प्रिंस नरूला, एंड टीवी पर आनेवाले सीरियल ‘बढ़ो बहू’ की रिताशा राठौर, टीवी स्टार और ‘वारिस’ की अभिनेत्री आरती सिंह, ‘बालिका वधू’ और ‘अदालत’ की अदाकारा मालिनी कपूर, ‘इश्क का रंग सफेद’ की ऐशा सिंह के अलावा मशहूर हेयर स्टाइलिंग ब्रांड बीब्लंट की मालकिन और मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधुना अख्तर की प्रस्तुति ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डायमंड मैगजींस की एग्जीक्यूटिव एडिटर वंदना वर्मा ने कहा, “हम सिर्फ महिलाओं के मनोरंजन के लिए आयोजित होने वाली गृहलक्ष्मी किटी पार्टी का एक और संस्करण प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। किटी पार्टी का आयोजन उन महिलाओं के लिए हर साल किया जाता है जो पूरे साल खुद के बारे में नहीं सोच पातीं और यहां आकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से अलग हटकर पूरा एक दिन मजे और मस्ती में व्यतीत करती हैं।”
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि इस दिन महिलाओं का खूब मनोरंजन किया जाए, साथ ही उन्हें कुछ सीखने और जानने का भी मौका मिले। कार्यक्रम के अंत में महिलाएं खुद को खुश और ‘विजेता’ महसूस करती हैं और यही हमारा उद्देश्य भी है। किटी पार्टी के अवसर पर हमें अपनी पाठकों को अच्छी तरह से जानने का मौका मिलता है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में हम इसे और भी विस्तृत रूप और आकार देंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इससे जुड़ सकें।”