हागाट्ना (गुवाम), 14 जून (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप-2018 का क्वालीफायर मुकाबला खेलने गुवाम पहुंची भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफेन कोंस्टेनटाइन ने अपने खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां के हालात में ढल जाने को कहा है।
भारत मंगलवार को क्वालीफायर मुकाबले में गुवाम का सामना करेगा।
भारत को फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के दूसरे दौर के अपने पहले मैच में 11 जून को ओमान से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में ईरान, गुवाम, ओमान और तुर्कमेनिस्तान के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है।
ग्रुप की शीर्ष दो टीमों अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारतीय टीम 16 घंटे की लंबी यात्रा के बाद शनिवार को गुवाम पहुंची।
कोंस्टेनटाइन ने जारी विज्ञप्ति में कहा, “यह एक लंबी यात्रा रही। हमनें काफी समय हवा में बिताया और यह बेहद थकाने वाली यात्रा रही।”
गुवाम पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने रविवार को पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
गुवाम विश्व रैंकिंग में फिलहाल 174वें पायदान पर है। यह टीम अपने पहले मैच में 11 जून को तुर्कमेनिस्तान को हराने में कामयाब रही थी।