गुरुग्राम, 2 जुलाई (आईएएनएस)। एक प्रख्यात दवा कंपनी के पूर्व निदेशक ने सोमवार को यहां सेक्टर 49 स्थित अपने आवास में कथित रूप से अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रकाश सिंह (55) ने गुरुग्राम के उप्पल साउथेंड आवासीय कालॉनी स्थित अपने घर में सोमवार सुबह पत्नी सोनू सिंह (49), बेटी अदिति (21) और बेटे आदित्य (14) की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
सिंह की जेब से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ‘अपने परिवार की परवरिश में अक्षम’ था।
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट की लिखावट सिंह की है या नहीं, इसकी जांच के लिए वह विशेषज्ञों को भेज दिया गया है। सिंह पिछले आठ साल से गुरुग्राम में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, सिंह की पत्नी एक निजी स्कूल चलाती थी। बेटी अदिति कॉलेज में पढ़ती थी और बेटा आदित्य 10वीं का छात्र था।
पुलिस ने कहा कि उसे घटना की सूचना सिंह के पड़ोसियों से मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सोनू, अदिति और आदित्य के खून से लथपथ शव पड़े थे। उनकी हत्या किसी तेजधार हथियार और हथौड़े से की गई थी। सिंह का शव छत से लटक रहे फंदे से झूल रहा था।”
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो हथियार बरामद किए गए हैं।
प्रथम ²ष्टया प्रतीत होता है कि सिंह ने अपने परिवार की हत्या उस समय की, जब वे लोग सो रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अन्य परिजनों का कहना है कि सिंह की मानसिक स्थित एक साल से ठीक नहीं थी।