जॉर्जटाउन (गुयाना), 4 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व कप टीम में सुनील नरेन के स्थान पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज विरासैमी परमॉल को शामिल नहीं किए जाने पर गुयाना क्रिकेट बोर्ड ने निराशा जताई है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, बोर्ड ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह परमॉल की जगह निकिता मिलर को तरजीह देने पर हैरान हैं। साथ ही बोर्ड ने क्लायव लॉयड के नेतृत्व वाली चयन समिति को चयन नीति के तहत काम करने को कहा।
नरेन की जगह टीम में शामिल किए गए मिलर ने पिछले एक साल में वेस्टइंडीज के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उनके पास हालांकि 45 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों का अनुभव जरूर है जिसमें वह 40 विकेट हासिल करने में सफल रहे।
नरेन ने अपनी गेंदबाजी एक्शन में सुधार की जारी कोशिशों का हवाला देते हुए विश्व कप टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। पिछले साल सितंबर में चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान नरेन की गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी।
परमॉल फोर-डे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में चार दौर के पहले चरण के बाद सर्वाधिक 32 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं, मिलर सवार्धिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की इस सूची में नौवें स्थान पर हैं।