गुना- मध्य प्रदेश के गुना में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें जारी है। सोमवार को इसी क्रम में पुलिस को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान वे मस्जिद की ओर जा रहे थे। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई।
दरअसल, शनिवार को हनुमान जयंती पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। यहां कर्नलगंज में मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद दो समुदायों के बीच कथित रूप से पथराव हुआ। इसी घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को विहिप और बजरंग दल के लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
चूंकि, घटना के तीसरे दिन भी शहर का माहौल तनावपूर्ण था, ऐसे में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रदर्शनकारी मुस्लिम समुदाय के लोगों के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर जमा थे। काफी देर नारेबाजी के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार सभी लोग कलेक्ट्रेट की ओर जाने लगे।
इसी बीच कुछ विहिप कार्यकर्ता उस गली में जाने लगे, जहां विवाद हुआ था। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इधर, आईजी अरविंद सक्सेना और DIG अमित सांघी गुना पहुंचे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक ली। बता दें कि गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद FIR दर्ज की गई है। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह गब्बर की शिकायत पर पांच नामजद और 15-20 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि, इस FIR कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। चूंकि, घटना के तत्काल बाद गुना एसपी ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा था कि जुलूस की कोई परमिशन नहीं थी और वे जबरन जुलूस निकाल रहे थे। इतना ही नहीं एसपी ने यह भी बताया कि वे मस्जिद के सामने डीजे बजा रहे थे इसलिए विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। एसपी ने तब ये भी कहा था कि पत्थरबाजी नहीं हुई है। हालांकि, बाद में मुस्लिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई।