गुना- मध्य प्रदेश के गुना में बीजेपी कार्यालय के निर्माण के लिए भील आदिवासियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है। यहां प्रशासन ने एक दिन पहले बेदखली का नोटिस देकर उनके घरों को बुलडोजर से उजाड़ दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर आदिवासी महिलाओं को पुलिस उठा ले गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं और प्रशासन से यथाशीघ्र पीड़ितों को वैकल्पिक जगह देने की मांग की है।
दरअसल, गुना शहर में BJP कार्यालय के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 3110 वर्ग मीटर यानी डेढ़ बीघा जमीन का आवंटन किया है। उक्त जमीन की रजिस्ट्री “बीजेपी नई दिल्ली” के नाम पर की गई है। बीजेपी ने उक्त जमीन की एवज में शासन को 1,51,29,420/- करोड़ रुपए (कलेक्ट्रेट रेट) चुकाए हैं। जिसका रजिस्ट्री शुल्क 14 लाख रुपए निर्धारित किया गया था। यह जमीन शहर के प्राइम लोकेशन पर है। स्थानीय लोगों की माने तो इसका मार्केट रेट 30 करोड़ से ज्यादा है। लेकिन भाजपा को सरकार ने बेहद कम दम में डेढ़ बीघा जमीन आवंटित कर दिया।