गुड़गांव, 4 मई (आईएएनएस)। यहां सोहना रोड पर स्थित मोटरबाइक मरम्मत की एक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे कम से कम चार दर्जन मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बादशाहपुर में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से दुकान नष्ट हो गई।
आग लगने के दौरान, मरम्मत दुकान के दो कारीगर इमारत की पहली मंजिल पर फंस गए, हालांकि स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग के एक अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उन्हें बचा लिया।
इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां लगाई गईं।
दुकान का शटर तोड़ने के लिए जेसीबी मशीनों को बुलाया गया, जिन्हें आग लगने के कारण खोला नहीं जा सका था।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी बीरबल शर्मा ने बताया कि दमकलकर्मियों ने मरम्मत दुकान के पास स्थित शोरूम को आग से बचा लिया।
वहां मरम्मत के लिए खड़ीं मोटरसाइकिलों पेट्रोल था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।