गुड़गांव, 1 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुड़गांव में रविवार रात एक पूर्व-सैनिक की एक अन्य पूर्व-सैनिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को आरोपी पूर्व-सैनिक रेल की पटरियों पर मृत अवस्था में मिला।
40 वर्षीय राजेश कुमार की उसके दोस्त जगदेव यादव (41) ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजेश और जगदेव दोनों ही सेना के सेवानिवृत्त सैनिक थे।
घटना गुड़गाव के पटौदी रोड स्थित संपका गांव की है। वारदात रात के तकरीबन 11 बजे हुई।
घटना के बाद सोमवार को आरोपी जगदेव का शव जटोला के पास रेल पटरी पर पड़ा मिला। यह स्थान उसके गांव संपका से दो किलोमीटर दूर है।
जगदेव किसी काम से रविवार को राजेश के घर गया था। वहां पर राजेश के अलावा उसका दोस्त विनोद कुमार भी मौजूद था।
सहायक पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने आईएएनएस से कहा, “किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक होने के बाद जगदेव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राजेश को पास से दो गोलियां मार दीं।”
उन्होंने कहा, “विनोद को भी दो गोलियां लगी हैं और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है। हम विनोद के बयान का इंतजार कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि वास्तव में हुआ क्या था।”
अधिकारी ने कहा, “हो सकता है कि यादव ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की हो। हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक हम घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा सके हैं।”
जगदेव और राजेश दोनों गुड़गांव और दिल्ली की दो बैंकों में बतौर सुरक्षाकर्मी काम करते थे।