दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का दौर लगातार जारी है. शनिवार तड़के भी झमाझम बारिश हुई. मानसून की बारिश ने शुक्रवार को दिल्ली को तरबतर कर दिया, जिसके चलते राजधानी में जगह जगह पानी भर गया और कई हिस्सों से पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आयीं.मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.आईएमडी ने 2 जुलाई तक कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिन के दौरान हल्की लेकर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. आईएमडी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, उत्तराखंड में 3 और 4 जुलाई को; पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत में हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा हो सकती है और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.