गांधीनगर, 31 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बुधवार को 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट की तैयारियों के मद्देनजर भारत में पोलैंड के राजदूत एच.ई.तोमास्ज लुकाजुक से मुलाकात की।
बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पोलैंड को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट, 2017 का साझीदार देश बनाया गया है। साथ ही पोलैंड के साथ जहाज निर्माण, बंदरगाहों के विकास, तेल शोधन, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कूड़ा प्रबंधन तथा ग्रीन प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग पर भी चर्चा हुई।
गुजरात के मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव एस.अपर्णा के नेतृत्व में गुजरात सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट, 2017 में पोलैंड के अधिकारियों व कारोबारी समुदाय को आमंत्रित करने के लिए सात से 10 दसंबर तक पोलैंड का दौरा करेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के.कैलाशनाथन, उद्योग आयुक्त ममता वर्मा सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।