अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव से लगभग सवा साल पहले अपना त्याग-पत्र राज्यपाल को सौंपा है.
रूपाणी ने कहा है कि उन्होंने इस संबंध में भाजपा द्वारा गुजरात के व्यापक हित में निर्णय लेने के बाद स्वेच्छा से पद से इस्तीफा दिया है.
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दिसंबर 2022 में होने हैं. 65 वर्षीय रूपाणी ने दिसंबर 2017 में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.