मैनचेस्टर, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जॉन स्टोंस ने कहा है कि उनकी फैसला लेने की क्षमता में क्लब के कोच पेप गुआर्डिओला के रहते काफी सुधार हुआ है।
स्टोंस का मानना है कि गुआर्डिओला फुटबाल के सर्वश्रेष्ठ कोच हैं।
गुआर्डिओला ने 22 वर्षीय इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को 6.3 करोड़ डालर में इस ग्रीष्मकाल में एवरटन से खरीदा था। वह अभी तक सिटी के लिए तीन ईपीएल मैच खेल चुके हैं।
स्टोंस को रविवार को स्लोवाकिया के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप-2018 क्वालिफायर मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
स्काई स्पोर्ट्स ने स्टोंस के हवाले से कहा है, “इससे पहले मैं कुछ करता पहले था और सोचता बाद में कि आखिर मैंने ऐसा क्यों किया? मैंने गेंद को गोलपोस्ट से दूर क्यों नहीं भेजा? लेकिन अब मैं अपने फैसले लेने की क्षमता में अंतर देख सकता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं लगातार सुधार करना चाहता हूं और निरंतर मैच खेलना चाहता हूं। इसलिए मैं सिटी में आया और मेरी नजरों में यहां फुटबाल के सर्वश्रेष्ठ कोच हैं। उम्मीद है वह मेरी कमियों को दूर करेंगे।”