Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 गीता के कमरे में बजरंगबली की प्रतिमा | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गीता के कमरे में बजरंगबली की प्रतिमा

गीता के कमरे में बजरंगबली की प्रतिमा

इंदौर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान से अपने वतन लौटी गीता का कुछ समय अब मध्य प्रदेश के इंदौर के मूक बधिर संस्थान में गुजरेगा, उसके स्वागत के लिए इस संस्थान में खास तैयारियां की गई हैं। गीता जिस कमरे में रहेगी, उसमें बजरंगबली की प्रतिमा भी रखी गई है।

इंदौर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान से अपने वतन लौटी गीता का कुछ समय अब मध्य प्रदेश के इंदौर के मूक बधिर संस्थान में गुजरेगा, उसके स्वागत के लिए इस संस्थान में खास तैयारियां की गई हैं। गीता जिस कमरे में रहेगी, उसमें बजरंगबली की प्रतिमा भी रखी गई है।

गीता सोमवार को पाकिस्तान से दिल्ली पहुंची थी, जहां से उसे मंगलवार को इंदौर भेजा गया है। यहां उसके आने की खबर के बाद से ही मूक बधिर संस्थान के बच्चों का उत्साह और खुशियां हिलोरें मार रही है। यही कारण है कि इस संस्थान की बालिकाएं गीता का अनोखे अंदाज में स्वागत करने में लगी रही।

जिलाधिकारी पी. नरहरि ने बताया कि गीता की हर जरूरत का इस संस्थान में ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से भी खास हिदायतें दी गई हैं। वहीं महापौर मालिनी गोड ने गीता को इंदौर का मेहमान और परिवार का सदस्य बताया है।

संस्थान की वार्डन ममता के कमरे को ही गीता के कमरे में बदल दिया गया है। इस कमरे में एक पलंग के साथ कुर्सी-टेबल और किताबों का रैक भी है। इसके अलावा एक बजरंगबली की प्रतिमा को भी रखा गया है।

गीता के साथ आई एक महिला ने संवाददाताओं को बताया कि गीता ने पाकिस्तान में रहते हुए न तो कभी अंडा खाया और न ही मांस खाया है। इसके साथ ही वह ईश्वर की आराधना भी करती रही है। इसी तरह की व्यवस्था इंदौर के संस्थान में की गई है।

गीता के स्वागत में पूरे दिन संस्थान का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा, यहां की हर बालिका अपने अपने तरह से उसके स्वागत की तैयारी में जुटी रही। जिस कमरे में उसे रहना है, उसे आकर्षक रूप देने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। छात्राएं तो उसे सरप्राइज देना चाहती हैं, मगर यह सरप्राइज क्या होगा, यह कोई नहीं जानता।

संस्थान की एक शिक्षिका बताती है कि यहां जब भी कोई नया मेहमान आता है, यह बालिका सरप्राइज देती है, अब देखना है कि गीता के लिए क्या सरप्राइज होगा।

गीता के कमरे में बजरंगबली की प्रतिमा Reviewed by on . इंदौर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान से अपने वतन लौटी गीता का कुछ समय अब मध्य प्रदेश के इंदौर के मूक बधिर संस्थान में गुजरेगा, उसके स्वागत के लिए इस संस्थान म इंदौर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान से अपने वतन लौटी गीता का कुछ समय अब मध्य प्रदेश के इंदौर के मूक बधिर संस्थान में गुजरेगा, उसके स्वागत के लिए इस संस्थान म Rating:
scroll to top