मथुरा, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के प्रतिष्ठित गीतकार दिवंगत शैलेंद्र के नाम पर मथुरा में एक मार्ग का नामकरण किया गया है।
शैलेंद्र ने इसी मार्ग पर साल 1930 से 1946 तक अपना जीवन गुजारा था।
जन संस्कृति मंच द्वार ग्रेटर नोएडा में शनिवार को ‘बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलॉजी’ में गीतकार शेलेंद्र की स्मृति में आयोजित ‘जीना इसी का नाम है’ कार्यक्रम में मथुरा नगर पालिका की अध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने यह घोषणा की।
गीतकार शैलेंद्र की 92वीं जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने आए शैलेंद्र के बेटे दिनेश ने अपने मथुरा के सांस्कृतिक जिज्ञाशुओं के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
मथुरा में धौली प्याऊं मार्ग का नाम गीतकार के नाम पर रखा जाएगा। इस पर मनीषा गुप्ता ने कहा, “यह शहर के लिए एक सम्मान है और हम इसे करेंगे।”
जन संस्कृति मंच के अशोक बंसल ने आईएएनएस से कहा, “शैलेंद्र अपने पिता के साथ रावलपिडी से मथुरा रहने आए थे। उस समय वह केवल सात साल के थे।”
बंसल ने कहा कि शैलेंद्र ने राज कपूर के साथ कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया था। शैलेंद्र ने 117 फिल्मों के लिए 800 से भी अधिक गीत लिखे हैं और साल 1966 में 43 वर्ष की उम्र में ही उनका निधन हो गया था।