श्रीनगर, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर दौरे पर पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दल के सदस्य सीताराम येचुरी, डी. राजा और असदुद्दीन ओवैसी रविवार को अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी से मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि प्रतिनिधिमंडल दल के तीनों नेता गिलानी से श्रीनगर के ऊपरी हैदरपुरा इलाके में उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रविवार को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विशेष विमान से श्रीनगर पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल पिछले दो महीने से अशांत चल रही कश्मीर घाटी में शांति बहाली के उद्देश्य से बातचीत करने के लिए दो दिनों की कश्मीर यात्रा पर आया हुआ है।
प्रतिनिधिमंडल दल में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल के अन्य प्रमुख सदस्यों में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और अंबिका सोनी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।