इस्लामाबाद, 9 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बालतिस्तान विधानसभा के लिए हुए मतदान के बाद मंगलवार को जारी मतगणना में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) बढ़त बनाए हुए है।
समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मतगणना के शुरुआती रुझानों में पीएमएल-एन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अब तक चार-चार सीटों पर जीत दर्ज की है।
मजलिस वहदत-ए-मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम) और तहरीक-ए-इस्लामी ने दो-दो सीटें जीती हैं। वहीं दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दो सीटों जीत हासिल की है।
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के मुताबिक, क्षेत्र में कुल 6,18,364 मतदाता हैं, जिनमें 2,88,889 महिलाएं एवं 3,29,475 पुरुष हैं।
क्षेत्र की 24 विधान सभा सीटों के लिए कुल 278 उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग्य आजमाया है।
पीएमएल-एन और पीटीआई ने सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जबकि पीपीपी ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।
एमडब्ल्यूएम ने अपने 15 उम्मीदवारों को चुनावी अखाड़े में उतारा था। वहीं, ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) ने 13, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) ने 10, पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) ने सात, जमात-ए-इस्लामी (जेआई) ने छह और तहरीक-ए-इस्लामी ने 12 उम्मीदवार उतारे थे।
गिलगित-बालतिस्तान विधानसभा क्षेत्र का गठन 2009 में राष्ट्रपति के आदेश से हुआ था और पीपीपी ने तब चुनाव जीतकर यहां पांच सालों के लिए क्षेत्र की सत्ता संभाली थी।
दिसंबर 2014 में यहां एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया, जिसके अधीन ये चुनाव कराए जा रहे हैं।