मेलबर्न, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एवं दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व कप्तान एवं चयनकर्ता जैक राडडर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
मंगलवार की रात एलन बॉर्डर मेडल समारोह में उन्हें औपचारिक तौर पर हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया जाएगा।
रायडर आस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 40वें जबकि गिलक्रिस्ट 41वें खिलाड़ी हैं।
आस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम के अध्यक्ष डेविड क्रो ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “गिलक्रिस्ट और रायडर ने विभिन्न रूपों में आस्ट्रेलिया क्रिकेट को आसाधारण योगदा दिया है। गिलक्रिस्ट एक क्रिकेटर के तौर पर हमारे आदर्श बनकर उभरे। उन्होंने खेल को एक नई ऊर्जा प्रदान की।”
गिलक्रिस्ट ने आस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों में 47.60 के औसत से 5,570 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.95 रहा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैचों में 2000 से अधिक रन बनाने वालों में गिलक्रिस्ट का स्ट्राइकर भारत के विरेंद्र सहवाग के बाद सर्वाधिक है।
गिलक्रिस्ट इसके अलावा आस्ट्रेलिया के सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने 191 पारियों में 379 कैच और 37 स्टम्पिंग के साथ कुल 416 विकेट हासिल किए हैं।
गिलक्रिस्ट ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर कहा, “यह बहुत ही सम्मान की बात है। इस प्रतिष्ठित सूची में जिसमें मेरे बचपन के आदर्श शामिल हैं, मुझे शामिल करना बेहद रोमांचक है। इनमें से कुछ लोगों को खेलता देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं।”
आस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के कप्तान रहे रायडर ने 20 टेस्ट में तीन शतक और नौ अर्धशतकों के साथ 1394 रन बनाए। साथ ही उन्होंने मध्यम तेज गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट भी हासिल किए।
हालांकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को रायडर का इतना ही योगदान नहीं है, बल्कि ब्रैडमैन के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में पिछले 20 वर्षो से वह राष्ट्रीय टीम के लिए उच्च गुणवत्ता के क्रिकेटर लाने में भी अहम योगदान दे रहे हैं।