Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गिनोला फीफा अध्यक्ष पद की रेस से बाहर

गिनोला फीफा अध्यक्ष पद की रेस से बाहर

पेरिस, 31 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी डेविड गिनोला ने घोषणा की है कि वह फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं। गिनोला के अनुसार वह उम्मीदवार के तौर पर जरूरी पांच फुटबाल संघों का समर्थन जुटाने में नाकाम रहे। इस कारण वह अपनी उम्मीदवारी जारी नहीं रख सकते।

गिनोला की उम्मीदवारी को समर्थन जताने के लिए बनाई गई वेबसाइट भी शुक्रवार रात एक संदेश के साथ बंद कर दी गई जिसमें लिखा था, “टीम गिनोला को समर्थन देने के लिए सभी का शुक्रिया। अब यह पेज बंद कर दिया गया है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गिनोला ने कहा, “कुछ रिपोर्टो के विपरीत मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने खुद नाम वापस नहीं लिया। आखिरी क्षण तक मैंने हर कोशिश की।”

फीफा के वर्तमान अध्यक्ष सेप ब्लाटर को अब मुख्य चुनौती पुर्तगाल और रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी लुइस फिगो, एशियाई फुटबाल परिसंघ के उपाध्यक्ष राजकुमार अली बिन अल हुसैन, नीदरलैंड्स फुटबाल के प्रमुख माइकल वान प्राग और फीफा के पूर्व कार्यकारी जेरोम शैंपेन से मिलने की उम्मीद है।

ब्लाटर 1998 से फीफा प्रमुख हैं और वह पांचवीं बार इस पद पर आसीन होने के लिए प्रयासरत हैं।

अध्यक्ष पद का चुनाव ज्यूरिख में स्थित फीफा मुख्यालय में 29 मई को होना है।

गिनोला फीफा अध्यक्ष पद की रेस से बाहर Reviewed by on . पेरिस, 31 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी डेविड गिनोला ने घोषणा की है कि वह फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं। गिनोला के अनुसार वह उम्मीदवार के पेरिस, 31 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी डेविड गिनोला ने घोषणा की है कि वह फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं। गिनोला के अनुसार वह उम्मीदवार के Rating:
scroll to top