भोपाल- शराबबंदी की मांग को लेकर अक्सर मुखर रहने वाली भाजपा नेत्री उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नई आबकारी नीति के तहत दुकानों के आवंटन पर सवाल खड़े किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम मोहन यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू होने के बाद मदिरा की दुकानों का आवंटन शुरू हो गया है। सरकार ने 19 धार्मिक स्थानों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई है, लेकिन अब उन दुकानों को दूसरी जगहों पर ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी क्रम में अब दुकानों की संख्या भी बढ़ने लगी है, दुकानों का आवंटन अब गांवों में किया जा रहा है। इसका लोग विरोध कर रहे हैं। खासकर महिलाओं का ज्यादा विरोध-पदर्शन हो रहा है। अब इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी सवाल उठाए हैं।
पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि दो साल पहले मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक व्यापक अभियान चला जिसके परिणाम स्वरुप जनवरी 2023 के आरंभ में नई शराब नीति घोषित हुई। उन्होंने आगे लिखा कि वह एक व्यापक विचार विमर्श के तहत बनी एक आबकारी नीति थी जो हमें एक दो वर्षों में पूर्ण शराबबंदी की ओर ले जा रही थी।