लॉस एंजेलिस,16 अक्टूबर (आईएएनएस)। पॉप गायिका जेसी जे. अपने गायक-गीतकार प्रेमी ल्यूक जेम्स से अलग हो गई हैं। जेसी को लगता है कि जेम्स उनकी प्रसिद्धि का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, समाचार पत्र ‘द सन’ को एक सूत्र ने बताया, “जेसी को ल्यूक से बहुत प्यार था, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें ल्यूक की नीयत पर शक होने लगा।”
ल्यूक ने जेसी को ट्विटर पर फॉलो करना बंद कर दिया है। जेसी ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर एक प्रेरक संदेश पोस्ट किया।
जेसी ने ट्वीट किया, “तुम्हारी जिंदगी में यह लड़की आई। तुम जितना सोचते हो उससे कहीं अधिक हिम्मती हो।”
ल्यूक ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर पर एक गुप्त संदेश भी पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, “आप सभी को प्यार की जरूरत होती है, लेकिन जब वह वास्तविक हो।”
दोनों का यह अलगाव सभी के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि कुछ माह पहले ही जेसी ने अपनी गृहस्थी बसाने की इच्छा जताई थी।