हरिद्वार, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के तीन स्काउट व दो गाइड्स को राष्ट्रपति पुरष्कार से नवाजा गया है। इन विद्यार्थियों को वर्ष 2013 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया था।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, वर्ष 2013 के लिए चयनित विद्यापीठ के स्काउट पार्थ सिंह, अविनाश साहू, सौमित्र मिश्र एवं दो गाइड दीक्षा व नम्या मिश्रा को यह पुरस्कार पिछले दिनों स्काउट गाइड के मुख्यालय से प्राप्त हुआ था।
बयान के अनुसार, इन छात्र-छात्राओं को संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने कहा, “स्काउट गाइड बाल्यावस्था में ही बच्चों में सेवा, सहयोग एवं टीम भावना विकसित करने की प्रक्रिया का एक नाम है। बच्चों को स्काउट गाइड के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जो शारीरिक व बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के उपाय किए जाते हैं, उससे विद्यार्थियों में विकास की संभावनाएं बढ़ती हैं।”
शैलदीदी ने कहा कि बचपन में सीखे गये अच्छे संस्कार ही सुंदर भविष्य का निर्माण करता है।
विद्यापीठ के उपप्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले कई वर्षो से गायत्री विद्यापीठ के बच्चे स्काउट गाइड के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के लिए गायत्री विद्यापीठ के पांच स्काउट व पांच गाइड का चयन हो गया है। इन्हें भी राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।