हरिद्वार, 6 जून (आईएएनएस)। उत्तर रेलवे और गायत्री परिवार ने मिलकर रेल पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ अभियान चलाया। इसमें शांतिकुंज के लगभग 200 कार्यकर्ता शामिल हुए।
रेलवे बोर्ड के प्रवीण कुमार ने गायत्री परिवार की प्रशांसा करते हुई कहा कि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से सफाई अभियान में लगे रहे। उन्होंने कहा, “रेल देश की शान और पहचान है, इसकी सफाई भी हमारा कर्तव्य है।”
शनिवार सुबह गायत्री परिवार के लगभग 200 कार्यकर्ता और शिविरार्थी बैनर व सफाई सामग्री लेकर जुलूस की शक्ल में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। वे सभी प्लेटफार्मो पर गए और नारों, गीतों व नुक्कड़ नाटकों से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
शांतिकुंज टोली की ओर से विष्णु मित्तल, एल.पी. साहू, सुरक्षा प्रभारी नरेंद्र ठाकुर व सदानंद आंबेकर ने यात्रियों के समक्ष अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुरादाबाद के डीआरएम सुधीर अग्रवाल सहित कई रेल अधिकारी भी मौजूद थे।
स्टेशन पर यात्रिओं और सामान्य जनता ने गायत्री परिवार की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास नियमित होते रहना चाहिए।