मेड्रिड, 18 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट ‘ला लीगा’ की हिंसा-रोधी समिति ने रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर कथित रूप से अपमानित करने के इरादे से बने एक गीत को लेकर रियल की चिर प्रतिद्वंद्वी एफसी बार्सिलोना के खिलाफ जांच करने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रविवार को लेवांटे और बार्सिलोना के बीच हुए ला लीगा के इस मैच के दौरान दर्शकों के एक समूह ने यह गीत गाया। गीत के बोल थे ‘ही इज ड्रंक, क्रिस्टियानो इस ड्रंक..’। अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी की हैट्रिक के बल पर बार्सिलोना ने इस मैच में 5-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दर्शकों द्वारा गाया गया यह गीत कुछ ही घंटे पहले रोनाल्डो के 30 वर्ष पूरा होने पर आयोजित जन्मदिन की पार्टी के संदर्भ में था।
रियल को पिछले सप्ताह ही ला लीगा में एटलेटिको मेड्रिड के हाथों मिली हार के बाद रोनाल्डो के जन्मदिन की इस पार्टी को लेकर काफी विवाद हुआ था।
मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद ला लीगा के पर्यवेक्षक ने कहा कि उन्होंने मैच के 65वें मिनट में इस प्रकार का कुछ शोर सुना जिसे करीब 200 लोग गा रहे थे।
जांच के बाद गाने की बात सच पाए जाने पर बार्सिलोना पर जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही अगर कोई दर्शक दोषी पाया जाता है तो उस पर भी जुर्माना और स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।