यूजीन (अमेरिका), 31 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के स्टार फर्राटा धावक जस्टिन गाटलिन ने डायमंड लीग की 200 मीटर स्पर्धा में 19.68 सेकेंड के अपने ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को फिर से दोहराया।
समाचार चैनल बीबीसी डॉट कॉम के अनुसार, गाटलिन इस वर्ष 100 मीटर में सबसे तेज समय निकालने वाले खिलाड़ी हैं। इसी महीने की शुरुआत में 100 मीटर स्पर्धा में 9.74 सेकेंड समय के साथ वह इस वर्ष सबसे तेज धावक बने हुए हैं।
गाटलिन ने 200 मीटर में इससे पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल जुलाई में मोनाको में किया था।
इस बीच डायमंड लीग के महिला वर्ग में जमैका की विश्व चैम्पियन धावक शेली-एन फ्रेजर-प्राइस और अमेरिका की म्यूरिएले आहूर के साथ संयुक्त रूप से 100 मीटर स्पर्धा में वर्ष का सबसे तेज समय निकाला।
फ्रेजर-प्राइस और आहूर ने 10.81 सेकेंड का समय निकाला।
गाटलिन ने दमदार शुरुआत की और जमैका के स्टार फर्राटा धावक उसेन बोल्ट के इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20.13 सेकेंड को पीछे छोड़ दिया।
अमेरिका के टायसन गे पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में विजयी रहे। उन्होंने 9.88 सेकेंड में रेस पूरा करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
अमेरिका के ही एक अन्य धावक माइक रोजर्स दूसरे, जबकि चीन के सू बिंग्तियान तीसरे स्थान पर रहे।