बीजिंग, 21 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व के तीव्रतम धावक जमैका के उसेन बोल्ट शनिवार से यहां शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियिनशिप में अमेरिका के दिग्गज धावक और इस साल 100 मीटर रेस में सबसे अच्छा समय निकालने वाले जस्टिन गाटलिन की चुनौती के लिए तैयार हैं।
बीजिंग में साल 2008 में आयोजित ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद बोल्ट एथलेटिक्स के सबसे बड़े सितारों में शुमार हो गए। 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में भी उन्हें समान सफलता हासिल हुई। हालांकि डोपिंग के मुद्दे पर उठे सवालों ने उन्हें काफी निराश किया है।
बोल्ट ने कहा, “डोपिंग सच में केंद्र बिंदु बन गया है। मैं पिछले कुछ समय से सिर्फ डोपिंग के बारे में ही सुनता आ रहा हूं। मैं मूल रूप से सिर्फ अपने लिए दौड़ता हूं क्योंकि यही मैं करता हूं। कृपया यह मत कहिए कि मुझे खेल के लिए जीतने की जरूरत है लेकिन कई और एथलीट हैं जो साफ तरह से काम कर रहे हैं।”
बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर रेस में विश्व रिकार्ड धारक हैं। बोल्ट ने इस साल 100 मीटर की रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की वहीं डोप के दोष से बाहर होकर ट्रैक पर लौटे गाटलिन ने इस साल 9.74 सेकेंड समय निकाला, जो इस साल का अब तक का सबसे अच्छा समय है।
मास्को विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर और 200 मीटर रेस के विजेता बोल्ट ने कहा कि वह अपने दोनों खिताबों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, “मैं बेहतरीन फॉर्म में हूं और काफी अच्छा दौड़ रहा हूं। मेरी शुरुआत भी अच्छी हो रही है। मैं तैयार हूं।”
जमैका के दिग्गज धावक अपने अभियान की शुरुआत शनिवार से करेंगे। वह 100 मीटर हीट में हिस्सा लेंगे। 100 मीटर रेस का फाइनल 23 अगस्त को होगा लेकिन बोल्ट की अंतिम स्पर्धा चार गुणा 400 मीटर रिले का आयोजन 30 अगस्त को होना है।
गाटलिन भी अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को ही करेंगे।