गाजियाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हाल ही में लॉ कॉलेज में लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा, “एक संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने मसूरी क्षेत्र से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया, जो 30 सितंबर को हुई लूटपाट के मामले में शामिल थे।”
एसपी (ग्रामीण) आर.के. पांडेय ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद, पुलिस ने मसूरी पुलिस थाने के तहत इनायतपुर इलाके से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम आबिद और सुहैल बताया।
पांडे ने कहा, “उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है और इसमें उनके साथियों समांशु, सद्दाम, चांद, नावेद और शाहिद के नाम सामने आए हैं।”
उनके कब्जे से पुलिस ने 17 एलईडी बल्ब, तीन कंप्यूटर, एक वाटर कूलर, एक कमरे में हीटर, एक एलईडी टीवी और ट्रक (संख्या यूपी-16-बीटी 8317) बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि लुटेरों के पास से 0.315 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।