गाजियाबाद , 7 नवंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद में शनिवार को एक राजमार्ग पर यू-टर्न लेते वक्त एक कार दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच चकनाचूर हो गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया, राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एएलटी केंद्र के पास पूर्वाह्न शनिवार को यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि चालक लतीफ (30) आबकारी विभाग में काम करता था। वह अपने दोस्त आकाशदीप उर्फ मोनू को उसके घर राजपुर छोड़ने जा रहा था, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मोनू की अगले साल फरवरी में शादी होनी थी।
राज नगर एक्सटेंशन से आ रही लतीफ की कार एएलटी केंद्र की ओर यू-टर्न लेते हुए दो ट्रकों की चपेट में आ गई।
ट्रकों से कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और दोनों को काफी प्रयासों के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शिहानी गेट पुलिस थाने के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने कहा, “दोनों ट्रकों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों के परिवारों को मृत होने की सूचना दे दी गई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”