Friday , 15 November 2024

Home » भारत » गाजियाबाद में बांग्लादेशी परिवार हिरासत में

गाजियाबाद में बांग्लादेशी परिवार हिरासत में

गाजियाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक बांग्लादेशी परिवार के पांच सदस्यों को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में शनिवार को हिरासत में ले लिया गया।

गाजियाबाद पुलिस ने साहिबाबाद इलाके के अली प्रेम गार्डन स्थित एक घर से मोहम्मद सिद्दीकी (48), उसकी पत्नी परवीन बानो (38), बेटे साजिद (19) तथा बेटी आसिया (7) तथा आलिया (3) को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की, जिसके मुताबिक यह परिवार साल 1991 से ही भारत में रह रहा था।

पूछताछ के दौरान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि भारत आने के पहले वह बांग्लादेश की सेना में कार्यरत था, जहां अनुशासनहीनता के आरोप में उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

दिल्ली पुलिस ने साल 2006 में उसे पकड़ लिया और वापस बांग्लादेश भेज दिया, लेकिन वह फिर वापस आ गया।

उसके सभी बच्चों का जन्म भारत में ही हुआ है।

साहिबाबाद पुलिस थाने के निरीक्षक उपेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें इसलिए हिरासत में लिया गया, क्योंकि उनके पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। परिवार को बाद में एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

गाजियाबाद में बांग्लादेशी परिवार हिरासत में Reviewed by on . गाजियाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक बांग्लादेशी परिवार के पांच सदस्यों को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में गाजियाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक बांग्लादेशी परिवार के पांच सदस्यों को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में Rating:
scroll to top