गाजियाबाद, 20 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद में एक रिहायशी बहुमंजिला इमारत से एक नवजात को फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि किसी अविवाहित लड़की ने लोकलाज के भय से इस वारदात को अंजाम दिया।
यह मामला सोमवार को तब प्रकाश में आया, जब विंडसर सोसाइटी के चौकीदार ने नवजात का शव देखा।
इंदिरापुरम इलाके के पुलिस अधिकारी अतुल यादव ने कहा, “यह किसी अविवाहित लड़की का काम लगता है उसने लोकलाज के भय से नवजात को फेंक दिया होगा। हम सबूत इकट्ठा करने और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दोषी की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस वारदात को अविवाहित लड़की ने अंजाम दिया है।”
उन्होंने कहा संभव है लड़की सोसाइटी की ही रहने वाली हो, क्योंकि पड़ोस में एक भी निजी घर नहीं है और सोसाइटी को चारदीवारी से सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चौकीदार ने देखा था कि एक लिपटे हुए बंडल को जमीन पर फेंका गया है, और उसने इसकी आवाज भी सुनी थी, लेकिन नजरंदाज कर दिया। उसने सोचा कि इसमें कचरा है जो गलती से नीचे गिर गया है।