रूसी गैस निगम “गाज़प्रोम” के प्रमुख अलेक्सेई मिलर के लिए “सप्रून” नामक कंपनी द्वारा 11.4 करोड़ रूबल, यानी 32 लाख डॉलर की लागत का एक टैब्लेट तैयार किया गया है।
यह जानकारी समाचार एजेंसी “इतार-तास” ने इस रूसी निगम में एक सूत्र के हवाले से दी है। “सप्रून” कंपनी गर्मियों के अंत तक, यानी एक-दो महीने के भीतर यह टैब्लेट अपने ग्राहक को सौंप देगी।
यह टैब्लेट “एप्पल” के ऑपरेटिंग सिस्टम, आई.ओ.एस. के आधार पर बनाया गया है। इस टैब्लेट की सहायता से “गाज़प्रोम” कंपनी की मुख्य कार्यक्षमता की संकेतक- व्यावसायिक गोपनीयता और अन्य गोपनीय जानकारियों- का अति विश्वसनीय विश्लेषण करना संभव होगा। इस टैब्लेट को तैयार करने के लिए लगभग एक साल का समय लग गया है।