Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » गर्म कपड़ों को सहेजें, मगर प्यार से

गर्म कपड़ों को सहेजें, मगर प्यार से

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। गर्मियां दस्तक देने जा रही हैं। ऐसे में भारी भरकम गर्म कपड़ों को बक्से या आलमारी में वापस रखने का समय आ गया है। इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप अपने मौसमी कपड़ों को सही तरीके से सही जगह पर रखें।

फैशन व जीवनशैली से संबंधित वेबसाइट ‘फैशनएंडयू’ के विशेषज्ञों ने कपड़ों को करीने से रखने के कुछ टिप्स दिए हैं :

कपड़े रखने से पहले धोएं : गर्म या अन्य मौसमी कपड़ों को पैक करके रखने से पहले उन्हें अच्छे से धो लें। पैकिंग से पूर्व कपड़ों पर लगे सारे दाग-धब्बे धो लेने चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि जब आप अगली सर्दी में वो कपड़े निकालें, तब तक उन पर लगे दाग और गहरे हो जाएं। सभी कपड़ों को उठाकर रखने से पहले धो लेना चाहिए। इससे उनकी लंबी उम्र बनी रहती है।

अलग-अलग और तह करके रखें : विशेषज्ञ कहते हैं कि कपड़ों को अलग-अलग करने और तह करने में समय लगाएं। याद रखें कि आप उन्हें फेंक नहीं रहे, बल्कि उठाकर रख रहे हैं।

सही तरीका अपनाएं : कपड़ों का भंडारण करने का अपना तरीका व स्टाइल चुनें। आप अगर कपड़ों को लटका कर भंडारित करना चाहते हैं, तो ख्याल रखें कि उन्हें सही से लपेट और मोड़ लिया हो। अगर आपकी उन्हें अलमारी या पलंग में रखने की योजना है, तो उनमें कीटनाशक गोलियां डालना और उन पर एक चादर ढकना न भूलें।

सही जगह : इस बात का ख्याल रखें कि कपड़ों को रखने के लिए आपने जो जगह चुनी है, वह साफ व अंधेरे वाली हो। कपड़े रखने से पूर्व उस जगह को साफ कर लें और वहां अखबार बिछा लें। आमतौर पर अंधेरे वाली जगह ठंडी होती है। ऐसी जगह कपड़ों का रंग उड़ने से बचाती है।

बीच-बीच में लें सुध : रखे गए कपड़ों को बीच-बीच में चेक करते रहना चाहिए। जरूरत पड़ने पर ही उनकी खोज-खबर लेने की आदत सही नहीं है।

गर्म कपड़ों को सहेजें, मगर प्यार से Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। गर्मियां दस्तक देने जा रही हैं। ऐसे में भारी भरकम गर्म कपड़ों को बक्से या आलमारी में वापस रखने का समय आ गया है। इस बात का ख्याल ज नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। गर्मियां दस्तक देने जा रही हैं। ऐसे में भारी भरकम गर्म कपड़ों को बक्से या आलमारी में वापस रखने का समय आ गया है। इस बात का ख्याल ज Rating:
scroll to top