कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपाकोहना गांव निवासी आकाश गुप्ता (20) पुत्र हीरालाल गुप्ता ने गरीबी से तंग आकर सोमवार की रात जहर खा लिया। उसकी हालत खराब होती देख परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक बर्फ बेचकर अपना पेट भरता था।