Friday , 15 November 2024

Home » भारत » गणतंत्र दिवस पर सजेगी राष्ट्रप्रेम संध्या

गणतंत्र दिवस पर सजेगी राष्ट्रप्रेम संध्या

सामाजिक संगठन ‘जय हो’ द्वारा रेलवे रोड स्थित हरि पैलेस में आयोजित होने वाले इस समारोह में लांस नायक शहीद हेमराज सिंह की माता एवं पत्नी का विशेष सम्मान किया जाएगा।

संगठन ने दावा किया है कि शहर में इस तरह का इतना विशाल कार्यक्रम पहले कभी आयोजित नहीं किया गया है।

संगठन के अध्यक्ष योगेश नागर ने बताया कि संगठन ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रप्रेम संध्या नाम से एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। इसमें देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम से संबंधित गीतों की प्रस्तुती के लिए कई गीतकारों को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में लांस नायक अमर शहीद हेमराज सिंह की वीरमाता मीणा देवी एवं वीरांगना धर्मवती बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी। संगठन द्वारा विशेष रूप से उन्हें पूरे दादरी क्षेत्र की ओर से राव उमराव सिंह देश सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा।

कार्यक्रम में समाजसेवा के लिए शहीद नरेंद्र सिंह समाजसेवा सम्मान, किसान सेवा के लिए महेंद्र सिंह भाटी किसान सेवा सम्मान, जागरूक युवा के लिए विजय पंडित जागरूक युवा सम्मान, पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ. इरफान आलम पत्रकारिता सेवा सम्मान एवं शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर श्याम लाल अधाना शिक्षा सेवा सम्मान से भी विभिन्न लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

गणतंत्र दिवस पर सजेगी राष्ट्रप्रेम संध्या Reviewed by on . सामाजिक संगठन 'जय हो' द्वारा रेलवे रोड स्थित हरि पैलेस में आयोजित होने वाले इस समारोह में लांस नायक शहीद हेमराज सिंह की माता एवं पत्नी का विशेष सम्मान किया जाएग सामाजिक संगठन 'जय हो' द्वारा रेलवे रोड स्थित हरि पैलेस में आयोजित होने वाले इस समारोह में लांस नायक शहीद हेमराज सिंह की माता एवं पत्नी का विशेष सम्मान किया जाएग Rating:
scroll to top