Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गणतंत्र दिवस पर किले में तब्दील रही दिल्ली

गणतंत्र दिवस पर किले में तब्दील रही दिल्ली

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ सहित दिल्ली की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबमा की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस की परेड देखी।

आयोजन स्थल पर तकरीबन 45,000 पुलिसकर्मी, 1,000 से अधिक एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा जवान) निशानेबाज और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। सार्वजनिक स्थलों और शहर की सीमाओं पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

राजपथ पर बनी इमारतों के ऊपर से एनएसजी निशानेबाज दो किलोमीटर की दूरी पर नजर रख रहे थे। यहीं पर बैठकर विशेष हस्तियों ने परेड देखी।

मध्य, उत्तर और नई दिल्ली जिलों में 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात थे। दिल्ली में 11 पुलिस जिले हैं।

राजधानी में विभिन्न स्थानों पर तकरीबन 15,000 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कई सड़कों और बाजारों के साथ इनमें वे स्थान भी शामिल हैं जहां से ओबामा के काफिले को गुजरना है।

ओबामा 27 जनवरी तक दिल्ली में रुकेंगे।

राजपथ में तीन किलोमीटर के दायरे में 160 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। परेड का यह प्रमुख स्थल हैं। यहां पर हर 18 मीटर के बाद एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर इस साल दिल्ली में 500 किलोमीटर के दायरे को नागरिक विमानों के लिए उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर 300 किलोमीटर के दायरे में उड़ानों को प्रतिंबधित किया जाता था।

विशेष गणमान्यों की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था, जबकि आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने संभाली।

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा तीन दिवसीय यात्रा के दौरान आईटीसी मौर्या होटल में रुके हैं। यहां की सुरक्षा व्यवस्था की दैनिक आधार पर समीक्षा की जा रही है।

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिल्ली मेट्रो की सेवा में आंशकि रूप से कटौती की गई। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास दोनों बंद रहे। वहीं पटेल चौक और रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश और निकास बाधित रहा।

पूर्वाह्न 10.45 बजे से लेकर 11.45 बजे तक मंडी हाउस और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन भी बंद रहे।

गणतंत्र दिवस पर किले में तब्दील रही दिल्ली Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ सहित दिल्ली की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी औ नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ सहित दिल्ली की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी औ Rating:
scroll to top